कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

muktika:

मुक्तिका:

नफरत के हाथों में फूल गुलाबी आज थमायेंगे
दहशतगर्दों को गौतम के क़दमों में झुकवायेंगे

नूराकुश्ती कब तक देखें?, मिल सार्थक संवाद करो
जनप्रतिनिधि को जनगण का आदेश यही पहुँचायेंगे

लल्ला हो या लल्ली हो, उनमें कुछ फर्क नहीं करना
हम समानता का दर्शन, मजबूत छोड़कर जायेंगे

संगतराश की भी मूरत हो, कहीं बनायें रस्म नयी
अन्धकार के घर में दीपक, आओ! साथ जलायेंगे

कलरव-कलकल सुनें गुनगुना, 'सलिल' रचें नवगीत मधुर
कुहू-कुहू सुन ग़ज़ल हाइकु सॉनेट रचें-सुनायेंगे

रेंक रंभा टर्राकर कहते, मैंने छंद नवीन गढ़ा
ऐसे पिंगलवीरों के, अवशेष नहीं मिल पायेंगे
___

कोई टिप्पणी नहीं: