कुल पेज दृश्य

शनिवार, 5 जून 2010

मुक्तिका :: ....चाहता है.. --संजीव 'सलिल'

मुक्तिका :
....चाहता है.
संजीव 'सलिल'
*
1256547627dKt8N9.jpg
*
हौसले को परखना चाहता है.
परिंदा नभ से लड़ना चाहता है..
*
फूल को शूल से शिकवा नहीं है.
पीर पाकर महकना चाहता है..
*
उम्र बीती समूची सम्हलने में.
पैर अब खुद बहकना चाहता है..
*
शमा ने बहुत रोका पर न माना.
इश्क में शलभ जलना चाहता है..

दोष क्यों हुस्न को देता जमाना?
वाह सुनकर निखरना चाहता है..
*
लाख़ खोजा न पाया शख्स वह जो
अदा कर फ़र्ज़ हक ना चाहता है..
*
'सलिल' क्यों आँख खोले?, जगे क्यों कर?
ख्वाब आकर ठिठकना चाहता है..
*****
दिव्यनर्मदा.ब्लागस्पाट.कॉम

1 टिप्पणी:

गुड्डोंदादी: ने कहा…

आशीर्वाद भाई घर परिवार में मंगल कुशल बहुत खूब बहुत ही जी कर लिखा है पर एक शलभ क्या होता है नहीं समझ आयी