कुल पेज दृश्य

सोमवार, 6 सितंबर 2010

इतिहास के पृष्ठ से अनजाना सच: हमारी भारतीय सेना ग्रुप कमांडर विजय कौशल

इतिहास के पृष्ठ से अनजाना सच: 
हमारी भारतीय सेना 
ग्रुप कमांडर विजय कौशल 
*







*
 भारत की स्वतंत्रता के बाद स्वतंत्र भारत के प्रथम सेनाध्यक्ष के चयन हेतु स्व. जवाहर लाला नेहरु की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में नेता तथा अधिकारी चर्चा कर रहे थे कि यह जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए.

After getting freedom, a meeting was organized to select the first General of Indian Army. Jawahar Lal Nehru was heading that meeting. Leaders and Army officers were discussing to whom this responsibility should be given.
 
इसी बीच नेहरु बोले: 'मैं सोचता हूँ कि हमें किसी ब्रिटिश अधिकारी को भारतीय सेना का जनरल बनाना चाहिए क्योंकि हमाँरे पास इस जिम्मेदारी को वहन करने का अनुभव नहीं है.

In between the discussion Nehru said, "I think we should appoint a British officer as a General of Indian Army as we don't have enough experience to lead the same.

प्रत्येक ने नेहरु का समर्थन किया क्योंकि प्रधान मंत्री कुछ सुझा रहे थे. वे उनसे असहमत कैसे हो सकते थे?

"Everybody supported Nehru because if the PM was suggesting something, how can they not agree?

किन्तु एक सैन्य अधिकारी ने कहा: 'मेरे पास विचार के लिये एक बिन्दु है.' 

But one of the army officers abruptly said, "I have a point, sir."

नेहरु बोले: 'हाँ, तुम बोलने के लिये स्वतंत्र हो.'

Nehru said, "Yes, gentleman. You are free to speak."

वह बोला: 'हाँ, महाशय, हमारे पास एक राष्ट्र का नेतृत्व करने का भी अनुभव नहीं है तो क्या हमें एक ब्रितिशर  को भारत का प्रथम प्रधान मंत्री नियुक्त नहीं करना चाहिए?'

He said ,"You see, sir, we don't have enough experience to lead a nation too, so shouldn't we appoint a British person as first PM of India?"

अचानक सभागार में निस्तब्धता छा गयी.

The meeting hall  suddenly  went  quiet.

तब नेहरु ने पूछा:'क्या तुम भारतीय सेना का प्रथम जनरल बनने के लिये तैयार हो?'

Then, Nehru said, "Are you ready to be the first General of Indian Army ?"

उसे प्रस्ताव स्वीकार करने का स्वर्णिम अवसर मिल पर उसने प्रस्ताव ठुकराते हुए कहा: 'महोदय, हमारे पास एक बहुत प्रतिभावान सैन्य अधिकारी मेरे वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल करिअप्पा हैं जो हममें सर्वाधिक योग्य हैं..

He got a golden chance to accept  the  offer  but he refused  the same  and said, "Sir, we have a very talented army officer, my senior, Lt. Gen. Cariappa, who is the most deserving among us."

प्रधान मंत्री के सामने अपनी आवाज़ उठानेवाले अधिकारी थे भारतीय सेना के प्रथम ले.ज.नाथू सिंह राठौर.

The army officer who raised his voice against the PM was Lt. General
Nathu Singh Rathore, the 1st  Lt. General of the Indian Army.

भारतीय सेना ऐसी ही व्यावसायिकता और चरित्र से संपन्न है.

That  is the professionalism  and  character  the  the military is made of .................

कौन कह सकता है कि सूर्य अस्त हो गया है? वह अस्थायी रूप से क्षितिज के परे चला गया है.

Who says the sun is set? It has just temporarily gone beyond my horizon!"
 
**********************************

कोई टिप्पणी नहीं: