कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 5 नवंबर 2010

दोहा गीत: मातृ ज्योति-दीपक पिता संजीव 'सलिल'

दोहा गीत:

मातृ ज्योति-दीपक पिता 

संजीव 'सलिल'*

विजय विषमता तिमिर पर,
कर दे- साम्य हुलास..
मातृ ज्योति- दीपक पिता,
शाश्वत चाह उजास....

*

जिसने कालिख-तम पिया,
वह काली माँ धन्य.
नव प्रकाश लाईं प्रखर,
दुर्गा देवी अनन्य.
भर अभाव को भाव से,
लक्ष्मी हुईं प्रणम्य.
ताल-नाद, स्वर-सुर सधे,
शारद कृपा सुरम्य.
वाक् भारती माँ, भरें
जीवन में उल्लास.
मातृ ज्योति- दीपक पिता,
शाश्वत चाह उजास...

*

सुख-समृद्धि की कामना,
सबका है अधिकार.
अंतर से अंतर मिटा,
ख़त्म करो तकरार.
जीवन-जगत न हो महज-
क्रय-विक्रय व्यापार.
सत-शिव-सुन्दर को करें
सब मिलकर स्वीकार.
विषम घटे, सम बढ़ सके,
हो प्रयास- सायास.
मातृ ज्योति- दीपक पिता,
शाश्वत चाह उजास....

**************

1 टिप्पणी:

shriprakash shukla ✆ ने कहा…

आदरणीय आचार्य जी ,
आपके विशेष स्नेह से गौरवान्वित हुआ
सादर
श्रीप्रकाश शुक्ल