कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

अनुकरणीय: कन्‍या पैदा हो तो लगते हैं 10 फलदार पौधे

अनुकरणीय:

धरहरा गाँव में कन्‍या पैदा हो तो लगाते हैं 10 फलदार पौधे  



                 नवगछिया, भागलपुर बिहार. बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया इलाके के धरहरा गाँव में एक नायाब प्रथा चल रही है। यहां बेटी के जन्म को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।  स्त्री सशक्तिकरण के दावों पर दुनिया भर में बहाये जा रहे अरबों-अरब रूपयों के थोथे प्रयासों को मुंह चिढाती इस परम्परा के तहत यहां कन्या के जन्म लेते ही दस फलदार पौधे रोपने की परम्परा है। 
 इन पौधों की पूरी सावधानी से देखभाल की जाती है और इनके फलों से होनेवाली आय को सुरक्षित रखा जाता है.सदियों से जारी इस प्रथा के तहत इन पौधों से होने वाली आमदनी को शादी के वक्‍त बेटि‍यों के हाथ थमा दि‍या जाता है। 

 कन्या के हाथों में  बडी रकम को थमाने की आकांक्षा और अभिलाषा के चलते यहां के लोगों  द्वारा बचत करने के इस तरीके और जज्‍बे का आज हर कोई जबर्दस्त कायल है।

५ जून २०१०  को गांव के दौरे पर आए बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यहां पर पौधारोपण कर इस परंपरा का निर्वहन कि‍या और इस मॉडल को पूरे सूबे में अपनाने की बात कही। अब लोगों को उम्मीद है कि नीतिश कुमार का यह वादा कहीं दूसरे नेताओं की ही तरह कोरा वायदा ही बन कर ना रह जाए।
 
 

कोई टिप्पणी नहीं: