कुल पेज दृश्य

मंगलवार, 10 मई 2011

चित्रगुप्त जयंती पर विशेष रचना: मातृ वंदना -- आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'

चित्रगुप्त जयंती पर विशेष रचना:
मातृ वंदना                                                                                   
आचार्य संजीव वर्मा 'सलिल'
*
ममतामयी माँ नंदिनी, करुणामयी माँ इरावती.
सन्तान तेरी मिल उतारें, भाव-भक्ति से आरती...
*
लीला तुम्हारी हम न जानें, भ्रमित होकर हैं दुखी.
सत्पथ दिखाओ माँ, बनें सन्तान सब तेरी सुखी..
निर्मल ह्रदय के भाव हों, किंचित न कहीं आभाव हों-
सात्विक रहें आचार, पायें अंत में हम सद्गति...
*
कुछ काम जग के आ सकें, महिमा तुम्हारी गा सकें.
सत्कर्म कर आशीष मैया!, पुत्र तेरे पा सकें..
निष्काम रह, निस्वार्थ रह, सब मोक्ष पायें अंत में-
निर्मल रहें मन-प्राण, रखना माँ! सदा निश्छल मति...
*
चित्रेश प्रभु की कृपा मैया!, आप ही दिलवाइए.
जैसी भी है सन्तान तेरी है, न अब ठुकराइए..
आशीष दो माता! 'सलिल', कंकर से शंकर बन सकें-
साधना कर सफल माँ!, पद-पद्म में होवे रति...
***

5 टिप्‍पणियां:

achal verma ekavita ने कहा…

एक सामयिक सुसंस्कृत रचना जो मन को बहुत भाई achal verma ekavita

R K Saxena ने कहा…

sanjiv verma ji very good vandan

mukuti@gmail.com ने कहा…

Acharya Ji,

Classical poetr padh ke anand aa gaya.

Mukesh. K Tiwari

Dr.M.C. Gupta ✆ ekavita ने कहा…

सुंदर आरती है, सलिल जी.

--ख़लिश
(Ex)Prof. M C Gupta
MD (Medicine), MPH, LL.M.,
Advocate & Medico-legal Consultant
www.writing.com/authors/mcgupta44

sn Sharma ✆ ekavita ने कहा…

१३ मई
आ० आचार्य जी ,
मातृ -वन्दना तथा चित्रगुप्त -जयन्ती पर सामयिक एवं प्रभावी
रचना के लियें बधाई !
कमलं