कुल पेज दृश्य

शुक्रवार, 22 जून 2012

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक





Solvey Conference 1927

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों का  साल्वे में सम्मिलन १९२७ 

सारी दुनिया से आये, सारी दुनिया पे छाये, बैठे एक साथ मिल, न कहो अनेक हैं.

मानव की सेवा करें, पर नहीं मेवा वरें, ऐसा कुछ देवा करें, इरादे तो नेक हैं..

पीर को मिटा सकें, धीर को जिता सकें, साथ-साथ हाथ लिये, चेतनविवेक हैं.

पूत विज्ञान के हैं, दूत अरमान के हैं, शांति अभियान पे हैं, इंसान एक हैं.

Acharya Sanjiv verma 'Salil'
http://divyanarmada.blogspot.com
http://hindihindi.in
*

2 टिप्‍पणियां:

sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com ने कहा…

sn Sharma ✆ द्वारा yahoogroups.com

kavyadhara


आ० आचार्य जी ,
वैज्ञानिक सम्मेलन १९२७ पर आपका कवित्त सचमुच बड़ी प्रेरक रचना है
सम्मेलन तो अब भी कितने ही हो रहें हैं पर काश कि वे निस्वार्थ मानव-सेवा
को समर्पित हों | इक्कीसवीं सदी तो स्वार्थ और भ्रष्टाचार को समर्पित सदी है |
सादर
कमल

deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com ने कहा…

deepti gupta ✆ द्वारा yahoogroups.com

kavyadhara


कमाल कर दिया संजीव जी!=D> applause =D> applause =D> applause =D> applause =D> applause

आपके परिश्रम को नमन !
सादर,