कुल पेज दृश्य

गुरुवार, 30 जनवरी 2014

saraswati vandana 1


​​
​​सरस्वती वंदना 1 
संजीव
*
हे हंसवाहिनी! ज्ञान दायिनी!!
अम्ब विमल मति दे

*
नंदन कानन हो यह धरती
पाप-ताप जीवन का हरती
हरियाली विकसे …
*
बहे नीर अमृत सा पावन
मलयज शीतल, शुद्ध सुहावन
अरुण निरख विहँसे
*
कंकर से शंकर गढ़ पायें
हिमगिरि के ऊपर चढ़ पायें
वह बल-विक्रम दे …
​*​
​​
​हरा-भरा हो सावन-फागुन
रान्य ललित त्रैलोक्य लुभावन
सुख-समृद्धि सरसे …
*
नेह-प्रेम से राष्ट्र सँवारें
सदा समन्वय मंत्र उचारें
'सलिल' विमल प्रवहे  …
*​

Sanjiv verma 'Salil'
salil.sanjiv@gmail.com
http://divyanarmada.blogspot.in
facebook: sahiyta salila / sanjiv verma 'salil'

1 टिप्पणी:

Sadhana Vaid ने कहा…

अत्यंत सुंदर भाव सुमन अर्पित कर माँ शारदे की अभ्यर्थना की है सलिल जी ! बहुत ही सुंदर रचना !